निर्माता डॉ अरविंद दीक्षित की हिन्दी फिल्म “चक्कर चवन्नी का” का ट्रेलर लॉन्च, 6 फरवरी को होगी रिलीज
मुम्बई. हिन्दी फिल्म “चक्कर चवन्नी का” का ट्रेलर मुम्बई के इम्पा थिएटर में लॉन्च किया गया. निर्माता डॉ अरविंद दीक्षित और मिसेज रामा दीक्षित हैं जबकि निर्देशक डी. पी. सिंह (देव) हैं. डॉ अरविंद दीक्षित इस सिनेमा के लेखक भी है. डीओपी अकरम खान, एडिटर मोहम्मद सोहेल हैं. दीक्षित फिल्म प्रॉडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म का नाम जितना यूनिक और कॉमेडी भरा है पिक्चर की कहानी भी उतनी ही रोचक है.
डिजि फिल्मिंग के समर के. मुखर्जी का विशेष आभार प्रकट किया गया जिनका इस पिक्चर को बनाने में बहुत सहयोग रहा. इस अवसर पर साउथ एक्ट्रेस सांची राय भी गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं जिन्होंने ट्रेलर की प्रशंसा की.
फिल्म के मुख्य कलाकारों में प्रिओम गुज्जर, जान्हवी चौहान, जाहिद एम शाह, सुनीता चौहान, रमेश गोयल, दीपू श्रीवास्तव, राज मल्होत्रा, अंजुम खान, नवीन स्टीफन, रिंकू रंगीला का नाम उल्लेखनीय है. फिल्म के ट्रेलर लांच पर प्रोड्यूसर सहित कई मेहमान भी मौजूद थे. सभी ने फिल्म के ट्रेलर की सराहना की. फिल्म के निर्माता ने कहा कि फिल्म की कहानी हर मोड़ पर रहस्य से भरी है.
कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव ने स्टेज पर कॉमेडी की उन्होंने फिल्म में अच्छा रोल भी निभाया है. रमेश गोयल ने भी फिल्म में बेहतरीन काम किया है. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर राकेश भदोरिया भी इस मौके पर मौजूद थे. संगीतकार दिलीप सेन ने भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
बता दें कि निर्देशक डी पी सिंह (देव) एक हिंदी फिल्म बेलगाम बना चुके हैं. उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ अरविंद दीक्षित के सहयोग का विशेष ज़िक्र किया जिनके सहयोग के बिना यह सम्भव नहीं था।
निर्माता डॉ अरविंद दीक्षित ने कहा कि फिल्म क्षेत्र में ये मेरा पहला कदम है. समर मुखर्जी का संपर्क सोशल मीडिया से मिला. इनके इंस्टीट्यूट से सीखा, काफी कठिन काम लगा. हिन्दी साहित्य का प्रवक्ता हूं कॉलेज का प्रधानाचार्य हूं. समर जी ने मेरी लिखी कहानी पसन्द की. मैं आध्यात्मिक व्यक्ति हूं. मैं गुरु को भगवान का दर्जा देता हूँ. परिस्थितियों के अनुकूल न होने के बावजूद और कम संसाधनों के बावज़ूद फिल्म बनाने का निर्णय लिया. डायरेक्टर देव जी मिले जिनका स्वभाव अच्छा लगा. 11 सितम्बर से राजस्थान में शूटिंग शुरू की. सभी कलाकारों ने उस धूप और गर्मी को बर्दाश्त किया. मै शंकर भगवान को बहुत मानता हूँ. ईश्वर की मर्जी से ही हर काम होता है. सौभाग्य है कि फिल्म अब रिलीज होने तक पहुँच गई है और 6 फरवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी.
निर्देशक देव जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि डॉ. साहब ने खुली आजादी दी. डीओपी ने बहुत अच्छा काम किया. सभी कलाकारों ने शानदार एक्ट किया टीम वर्क के कारण फिल्म बन पाई.
फिल्म के डायलॉग बहुत अच्छे हैं “प्रभु भाव के भूखे हैं घि के नहीं”.
धड़कनो की सुन और टाइटल गीत अच्छा है. फिल्म मे निर्माता निर्देशक ने अभिनय भी किया है.
समर के. मुखर्जी ने कहा कि ट्रेलर देखकर फिल्म देखने की इच्छा हो रही है. फिल्म बनाने के लिए पैसे की नहीं जुनून की जरुरत होती है और डॉक्टर दीक्षित जी को ढेर सारी बधाईयाँ. उन्होने बेहतर प्रयास किया है.
संगीत जे.के. आजमी, पी मैक्स ने दिया है. लेखक डॉ. अरविंद दीक्षित हैं जबकि बीजीएम प्रियराज मंडल का है. मेकअप संदीप यादव, रिंकू रंगीला ने किया है, लाइट और उपकरण प्रवीण कुमार द्वारा दिया गया. आर्ट डायरेक्टर सी पी सेन, साउंड मिक्सिंग प्रभात कुमार, एसोसिएट डायरेक्टर अजय के यादव, क्रिएटिव प्रोड्यूसर जाहिद एम शाह, क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ अरविंद दीक्षित हैं और डीआई अशोक वर्मा ने किया है.
लेखक निर्माता डॉ. अरविंद दीक्षित की आगामी फिल्में हैं धन्य धेनु, पलक पुतली, ढैया और भोला. इनकी स्क्रिप्ट तैयार है और मार्च 2026 से फिल्म धन्य धेनु की शूटिंग होगी.


निर्माता डॉ अरविंद दीक्षित की हिन्दी फिल्म “चक्कर चवन्नी का” का ट्रेलर लॉन्च, 6 फरवरी को होगी रिलीज